मनोरंजन : अपना फन दिखायेंगे जादूगर शंकर सम्राट

मनोरंजन : अपना फन दिखायेंगे जादूगर शंकर सम्राट शहर के टाऊन हॉल में करतब के जरिये अंधविश्वास करेंगे दूरजहानाबाद(नगर). समाज में व्याप्त अंधविश्वास को हटाने के लिए जादूगर शंकर सम्राट का जादूई खेल 22 दिसम्बर से नगर भवन में शुरू होगा. जादूई खेल का उद्घाटन स्थानीय विधायक मुन्द्रिका सिंह यादव द्वारा किया जायेगा. उद्घाटन कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 9:36 PM

मनोरंजन : अपना फन दिखायेंगे जादूगर शंकर सम्राट शहर के टाऊन हॉल में करतब के जरिये अंधविश्वास करेंगे दूरजहानाबाद(नगर). समाज में व्याप्त अंधविश्वास को हटाने के लिए जादूगर शंकर सम्राट का जादूई खेल 22 दिसम्बर से नगर भवन में शुरू होगा. जादूई खेल का उद्घाटन स्थानीय विधायक मुन्द्रिका सिंह यादव द्वारा किया जायेगा. उद्घाटन कार्यक्रम संध्या छह बजे होगा. जिसमें उपविकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिप अध्यक्षा आदि उपस्थित रहेंगे. तत्पश्चात जादू का कार्यक्रम शुरू कर दिया जायेगा. यह जानकारी नगर भवन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में जादूगर शंकर सम्राट ने दिया. उन्होंने कहा कि समाज में आज भी अंधविश्वास व्याप्त है और जादू के माध्यम से तरह-तरह के कलाओं को प्रदर्शित कर अंधविश्वास को समाज से दूर करना हीं मुख्य उदे्श्य है. जादू एक कला है जो 90 प्रतिशत विज्ञान और 10 प्रतिशत सम्मोहन पर आधारित है. उन्होंने बताया कि जादू देश में धीरे-धीरे लुप्त होता जा रहा है. यह कला देश में 64 कलाओं में सर्वश्रेष्ठ कला है जो विदेशों में फल-फूल रहा है. इस कला को बचाने की आवश्यकता है जादूगर ने बताया कि इस बार खेल में कुछ नये कला शामिल किया गया है जिसमें सबसे नया कला लाईव टीवी है. इस कला में टीवी में कार्यक्रम कर रहे लोगों को टीवी से बाहर निकालकर दर्शकों के बीच कर दिया जाता है. इसके अलावे पलक झपकते घोड़ा गायब कर देना, चलते पंखें से इंसान को आर-पार कर देना, आरा मशीन से लड़की को दो टूकड़े में कर देना सहित अन्य खेल शामिल है. इस मौके पर प्रेम कुमार भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version