25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुर्था में तीन घंटे बाद उठा युवक का शव

कुर्था में तीन घंटे बाद उठा युवक का शव डीएम व एसपी ने घटनास्थल का लिया जायजा कुर्था थाने में आगजनी के बाद बाजार में पसरा सन्नाटाबंद हो गयी दुकानें, शांति भंग होने के डर से भाग गये लोग जहानाबाद / कुर्था.बिथरा गांव के समीप पोल पर चढ़कर बिजली तार ठीक करने के दौरान करेंट […]

कुर्था में तीन घंटे बाद उठा युवक का शव डीएम व एसपी ने घटनास्थल का लिया जायजा कुर्था थाने में आगजनी के बाद बाजार में पसरा सन्नाटाबंद हो गयी दुकानें, शांति भंग होने के डर से भाग गये लोग जहानाबाद / कुर्था.बिथरा गांव के समीप पोल पर चढ़कर बिजली तार ठीक करने के दौरान करेंट लगने से मृत युवक लल्लु कुमार अनुबंध पर बहाल बिजली मिस्त्री था. उनकी मौत से घर में तो मातम पसरा है, नदौरा गांव में भी शोक की लहर है. लल्लु घर का एक मात्र सदस्य था, जो कमाई करता था और अपनी मां,बहन एवं भाई की परवरिश करता था. करीब तीन घंटे बाद उसकी लाश पोस्टमार्टम के लिए उठाया गया. एसडीओ सत्येन्द्र कुमार की पहल पर लाश उठायी गयी.एसडीओं ने मृत युवक की मां, बहन एवं भाई से बातचीत कर उन्हें ढ़ाढस बंधाया. थाने में अागजनी के बाद बाजार में सन्नाटा : कुर्था थाने में आगजनी की घटना के बाद कुर्था बाजार में सन्नाटा पसर गया. लोगों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी. सड़क देखते -ही देखते वीरान हो गया. लोगों में प्रशासन के द्वारा कड़ी कार्रवाई किये जाने का भय सता रहा था. जब लोगों ने सुनी की अरवल के डीएम और एसपी आ रहे हैं तो बाजार के सभी व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी.आक्रोशित भीड़ में शामील ग्रामीण भी जाम स्थल से भाग निकले शव के पास सिर्फ मृतक की मां,बहन और भाई सहित पांच लोग थे. डीएम व एसपी ने संभाला मोरचा : कुर्था थाने पर हमला कर आगजनी किये जाने की सूचना पाकर अरवल के डीएम आलोक रंजन घोष और एसपी कुर्था थाना आये और आक्रोशित लोगों के द्वारा किये गये तोड़-फोड़ और फूंकी गई पुलिस जीप को देखा. कुर्था थानाध्यक्ष से घटना की पूरी जानकारी ली. फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी नहंींबता रहीहै सिर्फ इतना बताया गया है कि आग जनी करने वाले तत्वों की शिनाख्त कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.पुलिस छावनी में तब्दील हुआ बाजार : आक्रोशित भीड़ के द्वारा थाने में तोड़-फोड़ व पुलिस वाहन फूंके जाने के बाद भारी संख्या में सशस्त्र बल पहुंचे . जाम स्थल एवं बाजार के कई हिस्से पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. संन्नाटा एैसा पसरा की मृतक की मां, बहन और भाई समेत पांच लोगों को छोड़ एक भी व्यक्ति सड़क पर नहीं दिख रहे थे. एडीएम,एसडीओ , बीडीओ जाम स्थल पर कैम्प किये हुए थे. कुर्था के अलावा , किंजर और माणिकपुर से भी भारी संख्या में सशस्त्र बल पहुंचकर स्थिति पर नजर जमाए रखें. मृतक के परिजनों को मिली सहायता :करीब तीन घंटे बाद रात सवा आठ बजे युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए उठाया गया. एसडीओ की मौजूदगी में बीडीओ ने मृतक की मां सुशीला देवी को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक और कबीर अंत्येष्टी योजना के तहत तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें