एलकम ग्रुप बनायेगा हर गांव में 15 मॉडल टायलेट
एलकम ग्रुप बनायेगा हर गांव में 15 मॉडल टायलेटजरूरतमंद व गरीबों के घरों में शौचालय बनाने का उठाया बीड़ा ग्रुप के प्रस्ताव को डीएम ने दी हरी झंडी, जिले को विकसित बनाने का संकल्पफोटो-10 जहानाबाद (सदर). देश के नामचीन उद्योगपति एलकम ग्रुप के चेयरमैन संप्रदा सिंह ने जिले के जरूरतमंद के घरों में मुफ्त में […]
एलकम ग्रुप बनायेगा हर गांव में 15 मॉडल टायलेटजरूरतमंद व गरीबों के घरों में शौचालय बनाने का उठाया बीड़ा ग्रुप के प्रस्ताव को डीएम ने दी हरी झंडी, जिले को विकसित बनाने का संकल्पफोटो-10 जहानाबाद (सदर). देश के नामचीन उद्योगपति एलकम ग्रुप के चेयरमैन संप्रदा सिंह ने जिले के जरूरतमंद के घरों में मुफ्त में शौचालय बनाने का बीड़ा उठाया है. इस सिलसिले में एलकम ग्रुप के प्रशासक सत्येन्द्र कुमार ने सोमवार को डीएम मनोज कुमार सिंह एवं डीडीसी रामस्वरूप प्रसाद से मिलकर शौचालय निर्माण करने का प्रस्ताव दिया तो डीएम मनोज कुमार सिंह ने प्रस्ताव को तत्काल हरी झंडी दे दी. प्रस्ताव को डीएम द्वारा हरी झंडी मिलते ही एलकम ग्रुप जिले में जरूरतमंद लोगो के घरो मे शौचालय निर्माण करने की कवायद तेज कर दी है. एलकम ग्रुप द्वारा जिले के प्रत्येक गांव में दस से पंद्रह जरूरतमंद लोगो के घरों मे मुफ्त में मॉडल शौचालय बनाएगा साथ ही सरकारी विद्यालयो एवं आंगनवाड़ी केन्द्रो में भी मॉडल शौचालय निर्माण करने का बीड़ा उठाया है इसके अलावा एलकम ग्रुप जिले के प्रत्येक पंचायतो मे निशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन करेगा जिसमे लोगो के स्वास्थ्य के जांच के साथ ही जरूरतमंद लोगो के वीमारी का इलाज कराने का पूरा खर्च भी वहन करेगा. एलकम प्रशासक सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि लोगो के सुविधा के लिए जिले मे शिघ्र ही एक आधुनिक तकनिकी से लैस एक एम्बुलेंस कमपनी की ओर से मुहेया कराया जायगा. साथ ही जिन विद्यालयो में टेबुल, बेन्च की समस्या है वहीं कम्पनी की ओर से टेबुल एवं बेंच भी मुहैया कराया जायगा. उन्होने बताया कि डी एम से शौचालय निर्माण हेतु मैने सूचि मांग की. सूचि मिलते ही युद्ध स्तर पर शौचालय निर्माण का काम शुरू करा दिया जायगा.विदित हो कि एलकम ग्रुप के चेयरमैन सम्प्रदा सिंह का जहानाबाद जिला गृह जिला है. वे जहानाबाद जिले के मोदनगंज प्रखण्ड क्षेत्र के ओकरी गांव के रहने वाले हैं. यू तो सम्प्रदा सिंह का कारोबार पूरे देश में फैला हुआ है. देश के शिर्ष उद्योगपतियों के समूह मे उनका स्थान 49 है. उनका भले ही कारोबार पूरे देश में फैला है पर उनका एवं उनके परिवार का जुड़ाव जहानाबाद जिले से हमेशा बना रहा है. यही वजह रहा है कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता मिशन कार्यक्रम उनके दिल को छुआ तो उन्होने अपने गृह जिला के जरूरतमंद लोगो के घरों में शौचालय निर्माण कराने की बीड़ा उठा ली है.