झोंपड़ी में लगी आग, बुजुर्ग की जल कर मौत

झोंपड़ी में लगी आग, बुजुर्ग की जल कर मौतकुर्था (अरवल). थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव में बीती रात अगलगी में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक रामजतन पासवान (80 वर्ष) अपने फूस की झोंपड़ी में सो रहा था. इस दौरान प्लास्टिक की खाट के नीचे रखी बोरसी से आग लग गयी. बताया गया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 6:24 PM

झोंपड़ी में लगी आग, बुजुर्ग की जल कर मौतकुर्था (अरवल). थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव में बीती रात अगलगी में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक रामजतन पासवान (80 वर्ष) अपने फूस की झोंपड़ी में सो रहा था. इस दौरान प्लास्टिक की खाट के नीचे रखी बोरसी से आग लग गयी. बताया गया कि वृद्ध ने ठंड से बचने के लिए खाट के नीचे बोरसी जला रखी थी. अचानक आग की लपटें उठीं व देखते ही देखते फूस की झोंपड़ी जल कर राख हो गयी. हालांकि, अगलगी के बाद बुजुर्ग को बचाने ग्रामीण दौड़े और किसी तरह आग पर काबू पाया. लेेकिन तब तक रामजतन पासवान बुरी तरह आग की चपेट में आ गये थे. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना थाना व सीओ को दी. अंचलाधिकारी फिरोज एकबाल, थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने पूरे मामले की जानकारी ली. प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि मृतक की अंत्येष्टि के लिए तीन हजार रुपये की सरकारी मदद दी गयी है. मृतक के परिजनों को नियमानुसार दूसरी योजनओं का लाभ दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version