मां कर रही चीत्कार, नदौरा में मातमी सन्नाटासोमवार को करेंट से युवक की मौत के बाद शोक में डूबा गांवकुर्था (अरवल). अगे हमर बाबू… कोन दुश्मनमा, तोर जनमा ले लेलकउ हो बाबू… कलेजा चीरनेवाला चीत्कार और परिवार पर बड़ी विपत्ति की गाज ने लाचार व बदनसीब मां को बुत बना दिया है. नदौरा गांव में मृतक लल्लू की मां सुशीला देवी की व्यथा मातमपुर्सी के लिए आने-जाने वालों को अंदर तक बेधती है. पूरा परिवार रो-रोकर बेहाल है. हाल ही में उक्त युवक की बिजली विभाग में अनुबंध पर नौकरी लगी थी. वह घर का एकलौता कमाऊ पूत था, जिसकी कमाई के सहारे ही पूरा परिवार पलता था. अत्यंत गरीब परिवार से आने वाले मृतक अजीत उर्फ लल्लू के बचपन में ही पिता की मौत हो गयी थी. घर में मां-बहन व एक छोटा भाई अब बेसहारा हो गये हैं. लल्लू की मौत से नदौरा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. सुशीला देवी को धीरज बंधाने कई नेता मंगलवार को यहां पहुंचे.
मां कर रही चीत्कार, नदौरा में मातमी सन्नाटा
मां कर रही चीत्कार, नदौरा में मातमी सन्नाटासोमवार को करेंट से युवक की मौत के बाद शोक में डूबा गांवकुर्था (अरवल). अगे हमर बाबू… कोन दुश्मनमा, तोर जनमा ले लेलकउ हो बाबू… कलेजा चीरनेवाला चीत्कार और परिवार पर बड़ी विपत्ति की गाज ने लाचार व बदनसीब मां को बुत बना दिया है. नदौरा गांव में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement