भाजपा ने कहा, कुर्था थाना में आगजनी सरकार की विफलता

भाजपा ने कहा, कुर्था थाना में अागजनी सरकार की विफलता कुर्था(अरवल). सोमवार शाम कुर्था थाने में अगलगी पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने उक्त घटना को सरकार की विफलता का परिणाम बताते हुए कहा कि नीतीश सरकार का सुशासन व न्याय के साथ विकास की बात हवा-हवाई साबित हो रही है. उपद्रवियों ने कुर्था में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 7:43 PM

भाजपा ने कहा, कुर्था थाना में अागजनी सरकार की विफलता कुर्था(अरवल). सोमवार शाम कुर्था थाने में अगलगी पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने उक्त घटना को सरकार की विफलता का परिणाम बताते हुए कहा कि नीतीश सरकार का सुशासन व न्याय के साथ विकास की बात हवा-हवाई साबित हो रही है. उपद्रवियों ने कुर्था में तांडव मचाया, इससे साबित होता है कि सूबे में जंगल राज टू का आगाज हो गया तथा महागंठबंधन की सरकार में उपद्रवियों, अपराधियों का मनोबल बढ़ है. जिसका उदाहरण कुर्था थाने में बिती रात देखने को मिली जिस प्रकार 50-60 की संख्या में उपद्रवी तत्व हाथो में डंडा से लैश हो थाने पर चढ़ गया तथा थाना परिसर में लगे पुलिस जीप को आग के हवाले कर दिया तथा थानाध्यक्ष कक्ष में जमकर उत्पात मचाया इससे स्पष्ट हो रहा है कि सूबे में अपराधी व उपद्रवी बेलगाम हो गये हैं उक्त आशय की जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने प्रेस बयान जारी कर दी.

Next Article

Exit mobile version