महजहरूल हक की जयंती पर किया नमन

महजहरूल हक की जयंती पर किया नमनजहानाबाद(नगर). इशा कम्प्यूटर जोन एवं पंजयतन फाउंडेशन के तत्वावधान में मौलाना मजहरूल हक की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. अली ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिप अध्यक्षा संगीता देवी ने कहा कि जयंती सभी का नहीं मनाया जाता है. जो लोग शिक्षा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 8:15 PM

महजहरूल हक की जयंती पर किया नमनजहानाबाद(नगर). इशा कम्प्यूटर जोन एवं पंजयतन फाउंडेशन के तत्वावधान में मौलाना मजहरूल हक की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. अली ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिप अध्यक्षा संगीता देवी ने कहा कि जयंती सभी का नहीं मनाया जाता है. जो लोग शिक्षा, विकास, समाज कल्याण जैसे कार्य आम लोगों के साथ दु:ख दर्द में भलाई के कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं और अपना अमीट छाप छोड़ जाते हैं वैसे लोगों का हीं जयंती एवं पूण्यतिथि मनाई जाती है. उन्होंने कहा कि मौलाना साहब का सोच था कि शिक्षा के बिना किसी भी क्षेत्र का विकास संभव नहीं है. इसके लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ट कार्य मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय खोलकर सस्ती शिक्षा मुहैया कराया. इससे आम लोगों तक शिक्षा आसानी से पहुंच सकी. इस मौके पर प्रो. अली ने कहा कि अपने बुजूर्गों को याद करना एक बड़ी उपलब्धी है. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम में तारीख फतह, जगत सिंह, मंगलेश्वर शर्मा, दुर्गा प्रसाद, प्रकाश कुमार सहित कई लोग शामिल थे. कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन मुर्शरफ पालवी द्वारा किया गया.

Next Article

Exit mobile version