बीडीओ ने सुनी लोगों की फरियाद
बीडीओ ने सुनी लोगों की फरियादमखदुमपुर. बीडीओ राजेश कुमार दिनकर ने प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया. जनता दरबार में 37 मामला आया. जिसमें ज्यादातर मामला राशन-किराशन से संबंधित था. वीडीओ राशन-किराशन के मामला को निपटारा हेतू एमओ कार्यालय पहुंचे तो एमओ कार्यालय दिन में एक बजे बंद पाया. बीडीओ ने उसे काफी […]
बीडीओ ने सुनी लोगों की फरियादमखदुमपुर. बीडीओ राजेश कुमार दिनकर ने प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया. जनता दरबार में 37 मामला आया. जिसमें ज्यादातर मामला राशन-किराशन से संबंधित था. वीडीओ राशन-किराशन के मामला को निपटारा हेतू एमओ कार्यालय पहुंचे तो एमओ कार्यालय दिन में एक बजे बंद पाया. बीडीओ ने उसे काफी गंभीरता से लिया तथा सभी से स्पष्टीकरण की मांग की है.