हथियारबंद अपराधियों ने 1 लाख 22 हजार लूटे फूफा -भतीजा को जख्मी कर मोबाइल भी छीनाबचाव करने पर पड़ोसी के साथ मारपीट मदारपुर मुहल्ले में सरेशाम हुई लूट की घटना पांच अपराधियों ने दिया घटना को अंजामफोटो 8 जहानाबाद . नगर थाना क्षेत्र के मदारपुर (ऊंटा) मुहल्ला में सशस्त्र अपराधियों ने फूफा-भतीजा को जख्मी कर 1 लाख 22 हजार रुपये लूट लिये. मंगलवार को सरेशाम करीब 6 बजे अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. कडौना ओपी के गंगाचक गांव के निवासी घायल रामजतन यादव (42 वर्ष) को इलाज के लिए यहां सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. अपराधियों की पिटाई से वे बेहोश हैं .पिटाई से घायल इनका भतीजा मिथिलेश यादव गुहाड़ी पर गांव के रहने वाले हैं जिन्होंने घटना के वक्त भागकर अपनी जान बचायी और परिवार के लोगों को सूचना दी. इस घटना की सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह और सब इंस्पेक्टर राजीव रंंजन सदर अस्पताल में जाकर घायल व्यक्ति की स्थिति देखी और उनके परिजनों से घटना की जानकारी प्राप्त की. घटना में शामिल एक अपराधी का भी नाम पुलिस को परिजनों ने बताया है. खबर के अनुसार रामजतन यादव अपने भतीजा मिथिलेश यादव के साथ मदारपुर स्थित अपनी जमीन पर गए थे. वहां बनायी गई एक झोपड़ी में बैठकर दोनों मकान निर्माण के लिए सामग्री खरीदने की बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान चार -पांच की संख्या में अपराधियों का गिरोह आ धमका और दोनों को कब्जे में कर मोबाईल फोन छीन लिया. रूपए की मंाग की. हाथपाई करने पर लूटेरों ने मारपीट कर रामजतन यादव को बेहोश कर दिया और रूपए छीन लिए. मौका पाकर भतीजा घायल हालत में भागकर गांव में जाकर घटना की सूचना दी. बचाव करने के क्रम में अपराधियों ने पड़ोसी संतोष कुमार को भी पीटकर और उनकी मां को धक्का देकर डराया धमकाया. अपराधियों का गिरोह लूटपाट कर वहां से भाग निकला. सदर अस्पताल में बयान दर्ज कर पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
हथियारबंद अपराधियों ने 1 लाख 22 हजार लूटे
हथियारबंद अपराधियों ने 1 लाख 22 हजार लूटे फूफा -भतीजा को जख्मी कर मोबाइल भी छीनाबचाव करने पर पड़ोसी के साथ मारपीट मदारपुर मुहल्ले में सरेशाम हुई लूट की घटना पांच अपराधियों ने दिया घटना को अंजामफोटो 8 जहानाबाद . नगर थाना क्षेत्र के मदारपुर (ऊंटा) मुहल्ला में सशस्त्र अपराधियों ने फूफा-भतीजा को जख्मी कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement