घोसी में बिजली चोरी करते पकड़ा गया
घोसी में बिजली चोरी करते पकड़ा गयाघोसी(जहानाबाद). बिजनी चोरी के विरुद्ध की गयी छापेमारी में डहरपुर गांव के राज कुमार पर एलटी लाइन काे टोका फंसा कर बिजनी चोरी करते पकड़ा गया. इस पर एक लाख 68 हजार नौ सौ 45 रुपये राजस्व की क्षति की प्राथमिकी दर्ज थाने में दर्ज करायी गयी. कनीय अभियंता […]
घोसी में बिजली चोरी करते पकड़ा गयाघोसी(जहानाबाद). बिजनी चोरी के विरुद्ध की गयी छापेमारी में डहरपुर गांव के राज कुमार पर एलटी लाइन काे टोका फंसा कर बिजनी चोरी करते पकड़ा गया. इस पर एक लाख 68 हजार नौ सौ 45 रुपये राजस्व की क्षति की प्राथमिकी दर्ज थाने में दर्ज करायी गयी. कनीय अभियंता ने बताया कि चोरी में प्रयुक्त पीवीसी तार का आंशिक भाग एवं स्टार्टर को जब्त कर लिया गया है. कनीय अभियंता ने बताया कि यह छापेमारी आगे भी जारी रहेगी.