पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया गया

पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया गया अरवल. जिला मुख्यालय अवस्थित एसडीएम पब्लिक स्कूल के छात्र -छात्राओं द्वारा जलवायु परिवर्तन को लेकर विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण का कार्यक्रम चलाय गया. इसके तहत बच्चों ने वृक्ष की उपेक्षा विषय पर परिचर्चा भी की. परिचर्चा को संबोधित करते हुए बच्चों ने कहा कि वृक्ष जिस पर वायुमंडल के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 9:31 PM

पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया गया अरवल. जिला मुख्यालय अवस्थित एसडीएम पब्लिक स्कूल के छात्र -छात्राओं द्वारा जलवायु परिवर्तन को लेकर विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण का कार्यक्रम चलाय गया. इसके तहत बच्चों ने वृक्ष की उपेक्षा विषय पर परिचर्चा भी की. परिचर्चा को संबोधित करते हुए बच्चों ने कहा कि वृक्ष जिस पर वायुमंडल के लिए सदैव सड़क की भूमिका निभाता है उसी प्रकार वृक्ष व्यक्ति इस समाज की धरोहर हैं. उनकी उपेक्षा समाज की संस्कृति के हितीय स्तर परिचायक है. समाज को एक सूत्र में बांध कर विकास के रास्ते पर चलने के लिए वृक्षों का मार्गदर्शन अत्यंत आवश्यक है. वक्ताओं ने कहा कि वृक्ष इस वायुमंडल का एक संसाधन है. विद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा रानीपुर, कोडढ़ एवं मीठापुर, धनक्षुआ गांवों में जाकर पौधारोपण किया गया. विद्यालय की निदेशिका नूतन राय, उपनिदेशक मो मलीमुद्दीन एवं प्राचार्य चितरंजन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को कक्षा की पढ़ाई के साथ -साथ पर्यावरण का ज्ञान तथा सामाजिक ज्ञान होना भी अति आवश्यक है, क्योंकि पर्यावरण प्रदूषण से पूरे विश्व के सामने एक गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस अवसर पर रणविजय कुमार, दुर्गा कुमारी अजय कुमार सिंह के अलावा अन्य शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version