profilePicture

पंचायत चुनाव : डीएम ने कहा, बूथों का करें वेरिफिकेशन

पंचायत चुनाव : डीएम ने कहा, बूथों का करें वेरिफिकेशन मतदान केंद्रों का सत्यापन कर सूची सौंपने का निर्देश फोटो-01 जहानाबाद(सदर).डीएम मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में वरीय पदाधिकारी एवं बीडीओ के साथ पंचायत चुनाव को लेकर बैठक सम्पन्न हुआ. बैठक में उन्होंने सभी बीडीओ को पंचायत चुनाव में कितना मतदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 10:03 PM

पंचायत चुनाव : डीएम ने कहा, बूथों का करें वेरिफिकेशन मतदान केंद्रों का सत्यापन कर सूची सौंपने का निर्देश फोटो-01 जहानाबाद(सदर).डीएम मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में वरीय पदाधिकारी एवं बीडीओ के साथ पंचायत चुनाव को लेकर बैठक सम्पन्न हुआ. बैठक में उन्होंने सभी बीडीओ को पंचायत चुनाव में कितना मतदान केन्द्र होगा. उसका भौतिक सत्यापन कर शीघ्र ही सूचि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही सभी को आगामी 28 दिसम्बर को प्रकाशित होने वाला मतदाता सूचि के पूर्व मतदाता सूचि शुद्धिकरण का कार्य पूर्ण कर लेने तथा दावा आपत्ति कर निपटारा कर हल कर लेने का सख्त निर्देश दिया. तथा कहा कि कार्य में कोताही बरतने वाल पर सख्त कार्रवाई होगी. बैठक में पंचायत चुनाव के आरक्षण पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. कौन-कौन से पंचायत आरक्षित होगी उसके लिए सभी बीडीओ को कैम्पन कर रिपोर्ट 9 जनवरी के पूर्व हर हाल में देने को कहा. डीएम ने कहा कि नौ जनवरी तक हर हॉल में पंचायत चुनाव में आरक्षण की प्रकिया का पूरा कर लिया जायेगा. बैठक में डीडीसी रामरूप प्रसाद, डीआरएम के निर्देशक रविन्द्र गुप्ता, एसडीओ मनोरंजन कुमार, वरीय उपसमाहर्त्ता अमित कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रवि भूषण समेत सभी प्रखंडों में बीडीओ ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version