एसबीआइ में पेंशनर्स मिलन समारोह का आयोजन
एसबीआइ में पेंशनर्स मिलन समारोह का आयोजनफोटो-08 जहानाबाद(नगर). भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा में पेंशनर्स मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता शाखा प्रबंधक आनंद कुमार झा ने किया. समारोह में पेंशनर्स की परेशानियों से अवगत होते हुए शाखा प्रबंधक ने उन्हें आश्वस्थ किया कि पेंशनरों को किसी प्रकार की परेशानी न हो यह […]
एसबीआइ में पेंशनर्स मिलन समारोह का आयोजनफोटो-08 जहानाबाद(नगर). भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा में पेंशनर्स मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता शाखा प्रबंधक आनंद कुमार झा ने किया. समारोह में पेंशनर्स की परेशानियों से अवगत होते हुए शाखा प्रबंधक ने उन्हें आश्वस्थ किया कि पेंशनरों को किसी प्रकार की परेशानी न हो यह सुनिश्चित किया जायेगा. उन्होंने पेंशनर्स लोन की जानकारी देते हुए पेंशनरों को बताया कि वे पेंशन लोन ले सकते हैं. इस दौरान पेंशनरों के बीच पेंशनर्स लोन से संबंधित फॉर्म का वितरण किया गया तथा उन्हें बताया गया कि ऋण से संबंधित कार्य दो-तीन दिनों में कर दिया जायेगा. इस मौके पर प्रबंधक व्यक्तिक बैंकिंग रमेश चौधरी, रंजन कुमार सिन्हा, वंदना कुमारी आदि ने पेंशनर्स की समस्या के समाधान को लेकर कई उपाय बताये तथा उन्हें आश्वस्थ किया कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दिया जायेगा. इस समारोह में काफी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित थे.