पोल लगा पर खजखोरी में नहीं पहुंची बिजली
पोल लगा पर खजखोरी में नहीं पहुंची बिजली मखदुमपुर .प्रखंड क्षेत्र के खजखोरी गांव के लोग आज भी लालटेन युग में जीने को विवश है . गांव में आज तक बिजली नहंीं पहुंच सकी. ग्रामीणों ने बिजली के लिए अथक प्रयास किया है बिजली विभाग द्वारा एक साल पहले पोल लगा दिया गया है. लेकिन […]
पोल लगा पर खजखोरी में नहीं पहुंची बिजली मखदुमपुर .प्रखंड क्षेत्र के खजखोरी गांव के लोग आज भी लालटेन युग में जीने को विवश है . गांव में आज तक बिजली नहंीं पहुंच सकी. ग्रामीणों ने बिजली के लिए अथक प्रयास किया है बिजली विभाग द्वारा एक साल पहले पोल लगा दिया गया है. लेकिन उस पर तार नहीं ताना है. गांव में बिजली नहीं रहने से छात्रां को पढ़ाई में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. वहीं किसानों को पटवन करने में भी परेशानी होती है. ग्रामीण मिथिलेश शर्मा, विक्की कुमार ने जिला प्रशासन से गांव में बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है.