खलिहान में युवक की गोली मार हत्या

जहानाबाद : भेलावर ओपी के नेरथुआ गांव के निवासी युवक विक्की कुमार (18 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृत युवक जगदीश सिंह के पुत्र थे. घटना का कारण पूर्व से चले आ रहे जमीन का विवाद बताया गया है. ओपी प्रभारी मनीष भारद्वाज ने युवक की मौत होने की पुष्टि की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 3:47 AM

जहानाबाद : भेलावर ओपी के नेरथुआ गांव के निवासी युवक विक्की कुमार (18 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृत युवक जगदीश सिंह के पुत्र थे. घटना का कारण पूर्व से चले आ रहे जमीन का विवाद बताया गया है. ओपी प्रभारी मनीष भारद्वाज ने युवक की मौत होने की पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि पटना में इस घटना से संबंधित बयान लिया गया है. फर्द बयान प्राप्त होने पर एफआइआर दर्ज की जायेगी. खबर के अनुसार मंगलवार की रात करीब 8 बजे विक्की नेरथुआ गांव स्थित अपने खलिहान में फसल की रखवाली कर रहे थे. उसी दौरान हथियारबंद लोगों ने वहां धावा बोल कर युवक को घेर लिया और पीठ, सीना एवं मुंह के समीप (ठुडी में)
खलिहान में युवक…
गोलियां मार दीं. समीप में ही बैठे गांव के वार्ड सदस्य दिनेश ठाकुर व अन्य ग्रामीण गोली की आवाज सुन कर खलिहान में पहुंच गए. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. सूचना पाकर एसडीपीओ अशफाक अंसारी, टाउन थाने के इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने सदर अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया था. बुधवार की सुबह करीब 10 बजे विक्की ने दम तोड़ दिया. हिंसा की इस घटना से दो गुटों के बीच तनाव गहरा गया है. पुलिस के अनुसार करीब चार कट्ठा जमीन को लेकर नेरथुआ और देवराज बिगहा गांवों के दो गुटों के बीच कुछ दिनों पूर्व मारपीट की घटना हुई थी. दोनों ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था. मारपीट की घटना के दौरान एक बंदूक भी जब्त की गयी थी.
उस वक्त विक्की ने पुलिस का सहयोग करते हुए उपद्रव मचाने की कोशिश करनेवालों को पकड़वाने में मदद की थी. ओपी प्रभारी के अनुसार मंगलवार की रात हुई हिंसा की घटना पूर्व में हुए विवाद का प्रतिशोध है.

Next Article

Exit mobile version