दिवंगत की मूर्त्ति के साथ-साथ बनेगा सामुदायिक भवन

दिवंगत की मूर्त्ति के साथ-साथ बनेगा सामुदायिक भवन शोकसभा में विधायक मुद्रिंका सिंह यादव ने की घोषणा समाजवादी व राजद के वरिष्ठ नेता रहे कौलेश्वर सिंह यादव को दी गयी श्रद्धांजलिजहानाबाद. शहर के होरिलगंज मुहल्ला स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति भवन में गुरुवार को शोकसभा में समाजवादी एवं राजद के वरिष्ठ नेता दिवंगत कौलेश्वर सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 8:12 PM

दिवंगत की मूर्त्ति के साथ-साथ बनेगा सामुदायिक भवन शोकसभा में विधायक मुद्रिंका सिंह यादव ने की घोषणा समाजवादी व राजद के वरिष्ठ नेता रहे कौलेश्वर सिंह यादव को दी गयी श्रद्धांजलिजहानाबाद. शहर के होरिलगंज मुहल्ला स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति भवन में गुरुवार को शोकसभा में समाजवादी एवं राजद के वरिष्ठ नेता दिवंगत कौलेश्वर सिंह यादव को श्रद्धांजली दी गयी. राजद के द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के प्रांतीय प्रधान महासचिव स्थानीय विधायक मुन्द्रिका सिंह यादव ने उनकी स्मृति में शहर में दिवंगत की मूर्त्ति के साथ सामुदायिक भवन बनवाने की घोषणा की. शोकसभा में विधायक ने कहा कि कौलेश्वर बाबू सादा जीवन उच्च विचार के पोषक थे. वे आजीवन कमजोर वर्ग के लोगों के मान-सम्मान की रक्षा और रोजी रोटी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाते थे. विधायक ने कहा कि उनके निधन से राजद ने एक महान योद्धा खो दिया जिसकी तत्काल भरपाई नहीं की जा सकती है. शोकसभा में आये लोगों ने लालसे बिगहा निवासी उनके पौत्र संयज यादव को धीरज बंधाया. शोकसभा में उपस्थित समाजसेवियों, अधिवक्ताओं, राजद व कांग्रेस के नेताओं ने दो मिनट का मौन रखा. उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. श्याम नारायण यादव की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में छत्रधारी यादव, परमहंस राय, कामेश्वर सिंह, पी पी सुरेन्द्र सिंह, अधिवक्ता देवनंदन यादव, अवधेश कुमार, अशोक कुमार, कांग्रेस के रामजी प्रसाद, संजय यादव, विनोद कुमार, बिहारी यादव, मजतूब खान सहित अन्य कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी.

Next Article

Exit mobile version