धान की खरीददारी में बिचौलियों की चांदी
धान की खरीददारी में बिचौलियों की चांदी मखदुमपुर. प्रखंड में अब तक धान क्रय केंद्र चालू नहीं होने से जहां किसान परेशान हैं, वहीं बिचौलियों की चांदी कट रही है. किसान धान बेचने के लिए रोजाना प्रखंड मुख्यालय का चक्कर काटने को मजबूर हैं. वहीं, बिचौलिये गांव-गांव घूम कर किसानों से औने-पौने दाम पर धान […]
धान की खरीददारी में बिचौलियों की चांदी मखदुमपुर. प्रखंड में अब तक धान क्रय केंद्र चालू नहीं होने से जहां किसान परेशान हैं, वहीं बिचौलियों की चांदी कट रही है. किसान धान बेचने के लिए रोजाना प्रखंड मुख्यालय का चक्कर काटने को मजबूर हैं. वहीं, बिचौलिये गांव-गांव घूम कर किसानों से औने-पौने दाम पर धान की खरीददारी कर रहे हैं. किसान टुन्नी शर्मा, प्रवीण कुमार, इंद्रदेव सिंह, अशोक शर्मा ने जिला प्रशासन से प्रखंड क्षेत्र में शीघ्र ही धान की खरीददारी कराने की मांग की है.