उपभोक्ता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

उपभोक्ता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन अरवल (ग्रामीण). राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जिला उपभोक्ता फोरम के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष अभय कुमार बैरीपाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर अपने संबोधन में बैरीयाल ने कहा कि पूरे देश में 29वां राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 9:33 PM

उपभोक्ता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन अरवल (ग्रामीण). राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जिला उपभोक्ता फोरम के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष अभय कुमार बैरीपाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर अपने संबोधन में बैरीयाल ने कहा कि पूरे देश में 29वां राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जा रहा है. उपभोक्ताआें को अपने हक व अधिकार के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित की गयी है. उपभोक्ताओं की समस्यों को उपभोक्ता फोरम में सुना जाता है. उपभोक्ता कानून के अंतर्गत काफी सरल, सस्ता व शीघ्र मामलों का निबटारा किया जाता है. उपभोक्ताओं की समस्या को 90 दिनों के अंदर निष्पादित कर दिया जाता है. अरवल जिले में उपभोक्ता फोरम की स्थापना वर्ष 2006 में की गयी थी. इसके बाद से सैकड़ों उपभोक्ताओं के मामले का निबटारा किया गया. किसी भी उपभोक्ता को किसी भी प्रकार की परेशानी हो, तो वे स्वयं आकर अपनी समस्या फोरम में रख सकते हैं. बहुत से उपभोक्ता फोरम द्वारा दिये गये हक व अधिकार के लिए जानकारी के अभाव में अपनी समस्या को नहीं रख पाते हैं. इसलिए आम लोगों से अपील की गयी कि जो लोग उपभोक्ता फोरम से अनभिज्ञ हैं, वैसे लोगों को जानकारी के साथ प्रोत्साहन देने का काम करें. बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं के लिए 1986 के पहले कोई कानून नहीं था, जिसके कारण दुकानदार सहित पेशे में लगे अन्य लोग मनमानी तरीके से लूट-खसोट किया करते थे. जब से यह कानून बना है, तब से इस प्रकार की लूट-खसोट की घटनाओं में कमी आयी है. उपभोक्ताओं को सामान खरीद के समय पावती रसीद लेने के लिए आह्वान किया गया. क्योंकि, उपभोक्ता फोरम में उसी के आधार पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. सेवा के दौरान कमी पाये जाने के लिए भी उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. मौके पर उपभोक्ता फोरम के सदस्य सत्यवंती देवी, राकेश कुमार के अलावा काफी संख्या में उपभोक्ता के उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version