भाजपा चलायेगी सक्रिय सदस्य बनाने का अभियान
जहानबाद (नगर) : भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियाें एवं प्रमुख कार्यकताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुनम सिन्हा ने की. बैठक में जिला स्तर पर सक्रिय सदस्य बनाने का अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. साथ ही 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर पूरे जिले में नि:सहाय […]
जहानबाद (नगर) : भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियाें एवं प्रमुख कार्यकताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुनम सिन्हा ने की. बैठक में जिला स्तर पर सक्रिय सदस्य बनाने का अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. साथ ही 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर पूरे जिले में नि:सहाय लोगों के बीच जाकर सेवा करने का निर्णय लिया गया. बैठक में धान खरीद का कार्य अबतक शुरू नहीं होने को लेकर बिहार सरकार की नीतियों की आलोचना की गयी.
साथ ही सरकार से धान खरीद पर बोनस की घोषणा करने की मांग की गयी. बैठक में धान के क्रय में तेजी लाने की मांग करते हुए किसानों के समर्थन में 28 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राधामोहन शर्मा, अजीत शर्मा, शैलेश कुमार, संगीता देवी, मंजू देवी आदि उपस्थित थे.