टेंपो पलटने से मिस्त्री की मौत
मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जाम की सड़क एक कुत्ते को बचाने में चालक ने खोया संतुलन जहानाबाद : पटना-गया सड़क मार्ग एनएच 83 पर नगर थाना क्षेत्र के इरकी पावर ग्रीड के समीप गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे एक टेंपो के उलट जाने से उस पर सवार एक व्यक्ति की दुर्घटना […]
मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जाम की सड़क
एक कुत्ते को बचाने में चालक ने खोया संतुलन
जहानाबाद : पटना-गया सड़क मार्ग एनएच 83 पर नगर थाना क्षेत्र के इरकी पावर ग्रीड के समीप गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे एक टेंपो के उलट जाने से उस पर सवार एक व्यक्ति की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और चालक सहित तीन यात्री घायल हो गये. जख्मी चालक शीतलगढ़ निवासी सुबोध कुमार और मिश्रविगहा के योगेंद्र कुमार को प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया है. दोनों को गंभीर चोटें लगी हैं.
मृतक सुरेश पासवान (50 वर्ष) डोहिया गांव के निवासी थे, जो पेशे से राजमिस्त्री का काम करते थे. एक अन्य यात्री को हल्की चोट लगी है. दुर्घटना में हुई मौत के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने तकरीबन एक घंटे तक इरकी ग्रीड के समीप सड़क जाम कर दिया. लोग गरीब परिवार को मुआवजा देने की मांग कर शव को उठने नहीं दे रहे थे. सूचना पाकर सदर प्रखंड के बीडीओ नौशाद आलम सिद्दीकी जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया. इसके बाद शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराया गया.
दी गई सहायता राशि : जाम स्थल पर बीडीओ ने मृतक की पत्नी पार्वती देवी को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिया. मुखिया द्वारा कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत नकद तीन हजार रुपये दिये गये. बीडीओ ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दुर्घटना में मृत्यु होने पर श्रम विभाग के द्वारा मिलनेवाले एक लाख रुपये मुआवजा दिलाने के लिए अनुशंसा किये जाने का आश्वासन भी दिया है.
काल बन कर आया कुत्ता : टेंपोचालक सुबोन अपने गांव शीतलगढ़ से वाहन लेकर जहानाबाद आ रहा था. मई गुमटी के समीप सुरेश पासवान और नौरू के समीप योगेंद्र कुमार व एक अन्य यात्री सवार हुए थे. यात्रियों को लेकर आ रहा टेंपो जब इरकी ग्रीड के पास से गुजर रहा था, इसी दौरान ग्रीड के भीतर से एक कुत्ता दौड़ते हुए सड़क पर आ गया. कुत्ते को बचाने के दौरान चालक ने संतुलन खो दिया और वाहन सड़क से पूरब गड्ढे में जा गिरा, जिसमें राज मिस्त्री ने घटना स्थल पर पर ही दम तोड़ दिया.