बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा
बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहाहिमालयन नेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह का उद्घाटन डीडीसी ने किया करपी . हिमालयन नेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव के मौके पर आयोजित समारोह का उद्घाटन डीडीसी विन्देश्वर प्रसाद ने की. शुक्रवार को आयोजित इस समारोह में इन्होंने कहा कि बचपन में बच्चों को दी गयी उचित […]
बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहाहिमालयन नेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह का उद्घाटन डीडीसी ने किया करपी . हिमालयन नेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव के मौके पर आयोजित समारोह का उद्घाटन डीडीसी विन्देश्वर प्रसाद ने की. शुक्रवार को आयोजित इस समारोह में इन्होंने कहा कि बचपन में बच्चों को दी गयी उचित शिक्षा ही इनके भविष्य का निर्माण करती है. अगर बच्चों को उचित शिक्षा नहीं मिली तो ऐसे ही बच्चे बड़े होकर अपराधी बनते हैं और अपने मां-बाप के साथ-साथ समाज का बोझ बन जाते हैं. इस लिहाज से शिक्षकों का दायित्व भी बढ़ जाता है. बच्चों का चहुंमुखी विकास भी काफी महत्वपूर्ण है. पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को अन्य प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेना चाहिए. इसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. कहते हैंं मुझको प्यार से इंडिया वाले के साथ-साथ चंदा-मामा जैसी कई गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर बच्चो ने सभी को अचंंभित कर दिया. इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक सुशीर कांत शर्मा, निदेशक सत्येंद्र शर्मा , किंजर थानाध्यक्ष लक्ष्मीकांत सुधांशु, जेडीयू पटना जिला महासचिव श्वेता विश्वास, चंदन मुखिया, सोमर मुखिया, स्थानीय पंचायत समिति सदस्य पप्पू शर्मा प्राचार्या, समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे.