मदन मोहन मालवीय की मनायी गयी जयंती

मदन मोहन मालवीय की मनायी गयी जयंती जहानाबाद (सदर). पीपीएम स्कूल के सभागार में भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. स्कूल के प्राचार्य एस शर्मा एवं शिक्षक व छात्रों ने सबसे पहले मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया. वहीं बच्चों ने प्रोजेक्ट व इनसे जुड़ी घटनाओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 7:25 PM

मदन मोहन मालवीय की मनायी गयी जयंती जहानाबाद (सदर). पीपीएम स्कूल के सभागार में भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. स्कूल के प्राचार्य एस शर्मा एवं शिक्षक व छात्रों ने सबसे पहले मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया. वहीं बच्चों ने प्रोजेक्ट व इनसे जुड़ी घटनाओं को एकत्र कर कागज पर अंकित किया. साथ ही आकर्षक प्रतिमा बनाकर एक अद्भुत चित्रकला भी प्रदर्शित की. इस मौके पर स्कूल के निर्देशक एसके सुनील ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय के हृदय में सभी धर्मों के प्रति समान भाव था. उन्होंने सदैव समाज को समदर्शी बनकर देखा तथा सभी धर्मों से ऊपर उठकर समाज का मार्गदर्शन किया.हमें इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version