अटलजी के जन्म दिन पर गरीबों के बीच फल व बस्किुट वितरित
अटलजी के जन्म दिन पर गरीबों के बीच फल व बिस्कुट वितरितविभिन्न जगहों पर अटल जी का जन्म दिन समारोह पूर्वक मनाया गयाफोटो 9,10 जहानाबाद . जिले के विभिन्न जगहों पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर जिला भाजपा कमेटी द्वारा सदर अस्पताल में मरीजों एवं […]
अटलजी के जन्म दिन पर गरीबों के बीच फल व बिस्कुट वितरितविभिन्न जगहों पर अटल जी का जन्म दिन समारोह पूर्वक मनाया गयाफोटो 9,10 जहानाबाद . जिले के विभिन्न जगहों पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर जिला भाजपा कमेटी द्वारा सदर अस्पताल में मरीजों एवं गरीबों के बीच बिस्कूट एवं फलों का वितरण किया. कई मंचों द्वारा इस अवसर पर बच्चों के बीच मिठाईयां बांटी गयी. भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पूनम सिन्हा ने की. इस अवसर पर लोगों ने श्री वाजपेयी के दीघार्यु होने की कामना की. शहरी विकास मंच के जिलाध्यक्ष सुनीता कुमारी के आवास पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया. भारतीय जनता पार्टी के ग्रामीण मंडल जहानाबाद द्वारा टाली बाजार में पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. समारोह की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने की .इस अवसर पर कई नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किये. अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए जिला कार्य समिति सदस्य सुरेश शर्मा ने कहा कि अटल जी भाजपा ही नहीं देश के भीष्मपितामह हैं. जिला प्रवक्ता मणीभूषण शर्मा ने बताया कि 28 दिसंबर को समाहरणालय के समक्ष किसानों का धान का क्रय नहीं होने के विरोध में जिला भाजपा की ओर से एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम किया जायेगा. इधर घोसी के प्रखंड मंडल कार्यालय में बैठक कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस मनाया गया. मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई समस्याओं पर चर्चा हुई. मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अजीत कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार द्वारा धान अधीप्राप्ति के लिए क्रय केंद्र अभी तक शुरू नहीं किया गया है.किसानों को बोनस का भुगतान अब तक राज्य सरकार द्वारा नहीं किया गया है. उन्होंने समाहरणालय के समक्ष होने वाले धरना में अधिक से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं के शामिल होने का आह्वान किया. इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष राधामोहन शर्मा, नरेश कुमार, अजीत शर्मा, जोहन राम, शैलेश कुमार, मणीभूषण शर्मा,सरयु कुमार, अनिल ठाकुर, सुरेश कुमार,ज्योतिमणि आदि उपस्थित थे.