भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर शुत्रध्न गिरफ्तार

भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर शुत्रध्न गिरफ्तार परसबिगहा थाना क्षेत्र के लाखापुर-बगाही के बीच खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ा एक देसी पिस्तौल व दो कारतूस जब्त फोटो-07 जहानाबाद. पुलिस को नक्सलियों और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है. शुक्रवार को पुलिस ने परसबिगहा थाना क्षेत्र के लाखापुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 9:17 PM

भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर शुत्रध्न गिरफ्तार परसबिगहा थाना क्षेत्र के लाखापुर-बगाही के बीच खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ा एक देसी पिस्तौल व दो कारतूस जब्त फोटो-07 जहानाबाद. पुलिस को नक्सलियों और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है. शुक्रवार को पुलिस ने परसबिगहा थाना क्षेत्र के लाखापुर गांव निवासी और भाकपा माओवादी संगठन के एक एरिया कमांडर शत्रुधन राम को खदेड़ कर गिरफ्तार किया. पूर्व में पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा शत्रुधन राम इस बार अपने गांव लाखापुर-बगाही के बीच पकड़ा गया. उसके पास से एक देसी पिस्तौल और दो कारतूस जब्त किये गये. एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि शत्रुधन राम को वर्त्तमान में शकुराबाद-परसबिगहा के एरिया कमांडर का दायित्व संगठन द्वारा सौंपी गया था. पुलिस के समक्ष अपने बयान में उसने कई नक्सली कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. परसबिगहा थाना क्षेत्र में आने की गुप्ता सूचना पर एसपी ने एसएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में शकुराबाद, परसबिगहा और काको थानाध्यक्ष कल्पा ओपी प्रभारी सहित 27 बटालियन एसएसबी के मखदुमपुर की कंपनी कमांडर अभिषेक कुमार की एक टीम गठित की. टीम में शामिल पुलिस अफसरों ने लाखापुर गांव में छापेमारी की. पुलिस को देख माओवादी शत्रुधन भागने लगा. करीब एक किलोमीटर तक भागने के बाद वह एक झाड़ी में छिप गया और अपने को पत्ते और पुआल से ढंक लिया था. पुलिस ने उसे धर दबोचा. एसपी के अनुसार जिले के विभिन्न थाने में दर्ज सात कांडों में इसकी संलिप्तता रही है. 10 दिनों पूर्व हुलासगंज में नक्सली पर्चा साटने और रूस्तमपुर गांव स्थित खलिहान में 16 कट्ठे की फसल को जलाने में भी शामिल था. कुख्यात माओवादी प्रदूमण शर्मा के ईद-गिर्द रहने वाले इस एरिया कमांडर को संगठन ने कई नयी जिम्मेवारियां सौंपी थी. बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से परसबिगहा थाना क्षेत्र में यह नक्सली आया था. पुलिस के अनुसार मोबाइल टावर जलाने, लेवी वसूलने, लेवी नहीं देने पर रोड रौलर फूंकने सहित कई कांडों में पुलिस इसकी तलाश कर रही थी.

Next Article

Exit mobile version