बाइक व बोलेेरो की टक्कर में एक जख्मी
बाइक व बोलेेरो की टक्कर में एक जख्मी करपी (अरवल). शहर तेलपा देवकुंड पथ पर आजाद नगर के निकट बाइक व बोलेेरो की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी मो राजीव खान बताया जाता है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम अपनी ससुराल […]
बाइक व बोलेेरो की टक्कर में एक जख्मी करपी (अरवल). शहर तेलपा देवकुंड पथ पर आजाद नगर के निकट बाइक व बोलेेरो की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी मो राजीव खान बताया जाता है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम अपनी ससुराल बनतारा जा रहा था. आजाद नगर के निकट साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बलोरो से टकरा गया. जख्मी को करपी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद विशेष इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.