कड़ौना से अगवा वैन कुर्था में बरामद

कड़ौना से अगवा वैन कुर्था में बरामद पिकअप गाड़ी पर लदा था कुरियर का सामान एनएच 83 पर लोदीपुर के समीप तीन अपहर्ताओं ने वाहन का किया था अपहरण चालक-खलासी को हाथ-पैर बांध कर फेंक दिया था खेत में त्वरित कार्रवाई में कड़ौना पुलिस को मिली सफलता बोलेरो गाड़ी शुक्रवार की रात पटना से गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 9:08 PM

कड़ौना से अगवा वैन कुर्था में बरामद पिकअप गाड़ी पर लदा था कुरियर का सामान एनएच 83 पर लोदीपुर के समीप तीन अपहर्ताओं ने वाहन का किया था अपहरण चालक-खलासी को हाथ-पैर बांध कर फेंक दिया था खेत में त्वरित कार्रवाई में कड़ौना पुलिस को मिली सफलता बोलेरो गाड़ी शुक्रवार की रात पटना से गया जा रही थीजहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी अंतर्गत लोदीपुर गांव के समीप एनएच 83 से अगवा पिकअप वैन शनिवार को कुर्था के बारा गांव के समीप से बरामद किया गया. शुक्रवार की रात साढ़े बारह बजे अपराधियों ने चालक एवं खलासी को बंधक बना कुरियर के सामान लदे वाहन को अगवा किया. कड़ौना ओपी के प्रभारी रविंद्र यादव ने सूचना पाकर त्वरित कार्रवाई की. वाहन बरामद कर कड़ौना ओपी साथ लाया गया. बताया गया है कि बोलेरो गाड़ी शुक्रवार की रात पटना से गया जा रही थी. रात करीब साढ़े बारह बजे जब लोदीपुर के समीप एनएच से गुजर रही थी कि उसी वक्त तीन हथियारबंद अपराधियों ने वाहन को रुकवा कर चालक-खलासी समेत वाहन को अगवा कर लिया. जहानाबाद अरवल मोड़ के समीप रात्रि गश्ती कर रही पुलिस ने उन्हें रोकवाना चाहा, लेकिन अपहर्ता गिरोह तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए अरवल रोड में भाग निकला. थोड़ी दूर जाने पर चालक सोनू कुमार (खुशरूपुर पटना) और खलासी शैलेंद्र कुमार(हिलसा) को हाथ-पैर बांध कर अपराधियों ने बभना-सिकरिया मंदिर के समीप फेंक दिया. इसके बाद अपराधी वाहन लेकर भाग निकले. कड़ौना ओपी प्रभारी ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस ने छापेमारी तेज की और दूसरे दिन शनिवार को अगवा गाड़ी कुर्था थानांतर्गत बारा गांव के समीप से बरामद कर लिया. घटना की सूचना पाकर वाहन मालिक भी जहानाबाद पहुंच गये.

Next Article

Exit mobile version