किराना दुकान से हजारों की चोरी
किराना दुकान से हजारों की चोरी जहानाबाद. शुक्रवार की रात शहर के गांधी नगर मुहल्ले के समीप एक किराना दुकान में भी चोरी हुई. पूर्वी उंटा मुहल्ले के निवासी उदय प्रकाश साव की दुकान से चोर तीन हजार रुपये नकद, वनस्पति (डालडा), सरसों तेल व किराना के अन्य सामान सहित करीब 20 हजार के सामान […]
किराना दुकान से हजारों की चोरी जहानाबाद. शुक्रवार की रात शहर के गांधी नगर मुहल्ले के समीप एक किराना दुकान में भी चोरी हुई. पूर्वी उंटा मुहल्ले के निवासी उदय प्रकाश साव की दुकान से चोर तीन हजार रुपये नकद, वनस्पति (डालडा), सरसों तेल व किराना के अन्य सामान सहित करीब 20 हजार के सामान ले भागे. दुकानदार ने बताया कि इस घटना के पूर्व दो बार उनकी दुकान में चोरी की घटनाएं हुई थीं. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि दुकान में चोरी की उन्हें सूचना नहीं मिली है.