खाली घर पाकर चोरों ने किये हाथ साफ
खाली घर पाकर चोरों ने किये हाथ साफ ले उड़े जेवर व नकद समेत डेढ़ लाख का सामान शहर के खान बहादुर रोड में हुई चोरी की घटना बेटी के निकाह के लिए संग्रह किया गया था सामान जहानाबाद. शहर के खान बहादुर रोड के निवासी मो इफ्तेखार अहमद के घर में चोरी हो गयी. […]
खाली घर पाकर चोरों ने किये हाथ साफ ले उड़े जेवर व नकद समेत डेढ़ लाख का सामान शहर के खान बहादुर रोड में हुई चोरी की घटना बेटी के निकाह के लिए संग्रह किया गया था सामान जहानाबाद. शहर के खान बहादुर रोड के निवासी मो इफ्तेखार अहमद के घर में चोरी हो गयी. खाली घर पाकर चोरों ने अपना हाथ साफ किया और पू्रे घर को खंगाल कर नकद रुपये, आभूषण, कपड़े, लैपटॉप सहित करीब डेढ़ लाख के सामान ले भागे. इस संबंध में नगर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटना के संबंध में पीड़ित इफ्तेखार अहमद ने शनिवार को बताया कि वे अपने पूरे परिवार के साथ 22 दिसंबर को पटना गये थे. कुछ दिन रहने के बाद जब वे वापस आये और घर का मेन दरवाजा खोला तब उन्हें चोरी की जानकारी हुई. मुख्य दरवाजे का ताला लगा हुआ था. भीतर के कमरे के ताले टूटे थे. बताया गया है कि घर के पीछे से छत के सहारे चोर आंगन में घुस आये और कमरे का ताला तोड़ 32 रुपये, पांच सोने-चांदी के जेवर, अटैची में रखे कपड़े और एक लैपटॉप सहित करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के सामान ले भागे. होनी थी बेटी की शादी : इफ्तेखार अहमद की बेटी का निकाह होनेवाला था. इसकी तैयारी में उन्होंने जेवरात – कपड़े खरीदे थे. शादी को लेकर ही और सामान की खरीदारी करने पटना स्थित अपने संबंधी के पास गये थे. मार्केटिंग करने के तीन दिन बाद जब वे लौटे, तो घर की हालत देख कर सन्न रह गये. कमरे में सभी सामान बिखरे पड़ा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी का मामला दर्ज कर अागे की कार्रवाई की जा रही है.