22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई की मांग को लेकर शक्षिकों ने दिया धरना

कार्रवाई की मांग को लेकर शिक्षकों ने दिया धरनाफोटो 8 जहानाबाद (नगर). अधिग्रहण के बावजूद शिक्षक एवं कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं किये जाने के खिलाफ शिक्षकों ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. धरना की अध्यक्षता कर रहे राजदेव प्रसाद वर्मा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उनका कहना था […]

कार्रवाई की मांग को लेकर शिक्षकों ने दिया धरनाफोटो 8 जहानाबाद (नगर). अधिग्रहण के बावजूद शिक्षक एवं कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं किये जाने के खिलाफ शिक्षकों ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. धरना की अध्यक्षता कर रहे राजदेव प्रसाद वर्मा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उनका कहना था कि जिले में संचालित जगजीवन मध्य विद्यालय महमदपुर मुलतानीचक, डाॅ भीमराव अांबेडकर प्राथमिक विद्यालय मेदनीचक, अमर शहीद जगदेव कन्या मध्य विद्यालय किंजर तथा डाॅ भीमराव अांबेडकर प्राथमिक सह मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक एवं कर्मचारियों के साथ विद्यालय का अधिग्रहण विभाग द्वारा किया गया था. साथ ही वेतन का भुगतान हेतु पत्र भी निर्गत किया गया था. लेकिन, 27 साल बीत जाने के बाद भी आज तक कार्यावधि का वेतन भुगतान नहीं किया गया है. वेतन के अभाव में कई शिक्षकों की मौत हो गयी है, जबकि कइयों ने अपना मासिक संतुलन खो दिया है. शिक्षा विभाग के अधिकारी ने कार्यावधि का वेतन भुगतान नहीं कर विद्यालय का अस्तित्व मिटाने का काम किया है. एेसे पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें