सेविका-सहायिकासंघ का दो दिवसीय सम्मेलन संपन्न
सेविका-सहायिकासंघ का दो दिवसीय सम्मेलन संपन्न अरवल .आंगनबाड़ी सेविका -सहायिका संघ का दो दिवसीय सम्मेलन दूसरे दिन संपन्न हो गया. वहीं दूसरे दिन 21 सदस्यीय जिला कमेटी के पदाधिकारियों का चुनाव हुआ .सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष पद के लिए नीलम कुमारी को चुना गया.जबकि सचिव के लिए ममता कुमारी,कोषाध्यक्ष पद पर रींकू कुमारी तथा रविंद्र कुमार […]
सेविका-सहायिकासंघ का दो दिवसीय सम्मेलन संपन्न अरवल .आंगनबाड़ी सेविका -सहायिका संघ का दो दिवसीय सम्मेलन दूसरे दिन संपन्न हो गया. वहीं दूसरे दिन 21 सदस्यीय जिला कमेटी के पदाधिकारियों का चुनाव हुआ .सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष पद के लिए नीलम कुमारी को चुना गया.जबकि सचिव के लिए ममता कुमारी,कोषाध्यक्ष पद पर रींकू कुमारी तथा रविंद्र कुमार को मुख्य संरक्षक बनाया गया. संजय कुमार भारती को सम्मानित जिलाध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावा 17 लोगों को कमेटी का सदस्य बनाया गया. सम्मेलन समापन के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मो युसूफ ने कहा कि केंद्र सरकार के कारपोरेट नीति ने आइसीसीडीएस को कमजोर कर दिया है आइसीडीएस के फंड में भारी कटौती से आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रतिकूल असर पड़ा है. फंड की कमी के कारण चार से पांच माह ही पोषाहार उपलब्ध हो रहा है. उन्होंने कहा कि सेविका -सहायिका संघ को मजबूत करने के लिए सभी को एकजुट रहना होगा.दूसरे दिन भी कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय कुमार भारती ने की.