नहर में नहीं आया पानी, रबी की बोआई पर आफत
नहर में नहीं आया पानी, रबी की बोआई पर आफत कलेर (अरवल). दिसंबर माह बीतने में महज कुछ ही दिन शेष बचे हैं. लेकिन अभी तक मुख्य सोन नहर में पानी नहींआया है जिसको लेकर किसानों की चिंता बढ़ी हुई है. किसानों ने बताया कि धान की कटनी के बाद हम लोगों द्वारा अपने खेतों […]
नहर में नहीं आया पानी, रबी की बोआई पर आफत कलेर (अरवल). दिसंबर माह बीतने में महज कुछ ही दिन शेष बचे हैं. लेकिन अभी तक मुख्य सोन नहर में पानी नहींआया है जिसको लेकर किसानों की चिंता बढ़ी हुई है. किसानों ने बताया कि धान की कटनी के बाद हम लोगों द्वारा अपने खेतों में गेहूं की बुआई की जाती है. जिसकी अवधि 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर अभी तक सोन नहर में पानी उपलब्ध नहीं हो पाया है. कुछ वैसे ही पटवन करके गेहूं की बुआई कर ले पा रहे हैं.लेकिन जिनके पास रूपये का अभाव है उनके खेतो की पटवन नहीं हो पा रहा है.जिसके चलते उनके खेतों में गेहूं की बुआई नहीं हो पा रही है.किसानों की चिंता इस बात की है कि अब हमलोगों के खेतो में गेहूं की बुआई तो होगी लेकिन उत्पादन प्रभावित होगा. जबकि लागत ज्यादा लेगेगी.किसानों ने बताया कि अगर सरकार अभी से भी हमलोगों के मुख्य सोन नहर खगौल पटना लाईन में पानी उपलब्ध करा देता है तो अभी से भी गेहूं की बुआई संभव है.लेकिन एक सप्ताह के बाद अगर सोन नहर में पानी उपलब्ध कराया जाता है तो हमलोगों के हित में कोई फायदा नहीं होगा. किसानों की बात सुनने में सही दिखता है कि क्योंकि गेहूं बोने का निर्धारित समय बीत रहा है. और अभी तक सोन नहर में पानी उपलब्ध नहीं होने से किसानों की समस्या बढ़ी हुईहै. दिन प्रतिदिन किसान मुख्य सोन नहर पर टकटकी लगाये हुए है.लेकिन उम्मीदें इधर दो चार दिनों में पुरा होने वाला नहीं है.