सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ले उड़े चोर
सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ले उड़े चोर मोदनगंज . जिले के ओकरी ओपी के नइमा गांव से चोरों ने रविवार की रात एक किसान की ट्रैक्टर चोरी कर ली. इस संबंध में एफआइआर दर्ज की गयी है. बताया गया है कि किसान शिवनंदन प्रसाद दिन भर काम का निष्पादन करने के बाद रात में अपना […]
सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ले उड़े चोर मोदनगंज . जिले के ओकरी ओपी के नइमा गांव से चोरों ने रविवार की रात एक किसान की ट्रैक्टर चोरी कर ली. इस संबंध में एफआइआर दर्ज की गयी है. बताया गया है कि किसान शिवनंदन प्रसाद दिन भर काम का निष्पादन करने के बाद रात में अपना ट्रैक्टर गांव के समीप सड़क पर खड़ा किये थे. उसके बाद सोने के लिए घर चले गये थे. सुबह जगे और सड़क पर आए तो उनके होश उड़ गए. वहां से ट्रैक्टर गायब था. घटना की सूचना पाकर पुलिस मामला दर्ज कर वाहन एवं चोर की तलाश में जुटी है.