किसान खुशहाल होंगे तभी प्रदेश होगा खुशहाल: संजय चंद्रवंशी
किसान खुशहाल होंगे तभी प्रदेश होगा खुशहाल: संजय चंद्रवंशीधरना: किसानों को 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिलाने की मांग को लेकर भाजपा ने दिया धरना फोटो-02 पेज पांच का लीडजहानाबाद(नगर). किसानों के धान क्रय में 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिलाने को लेकर भाजपा द्वारा समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया. जिलाध्यक्ष पूनम सिन्हा की […]
किसान खुशहाल होंगे तभी प्रदेश होगा खुशहाल: संजय चंद्रवंशीधरना: किसानों को 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिलाने की मांग को लेकर भाजपा ने दिया धरना फोटो-02 पेज पांच का लीडजहानाबाद(नगर). किसानों के धान क्रय में 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिलाने को लेकर भाजपा द्वारा समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया. जिलाध्यक्ष पूनम सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री संजय चंद्रवंशी ने कहा कि जब किसान खुशहाल होंगे तभी प्रदेश खुशहाल होगा. किसानों के लिए क्रय केंद्र न खोलकर, बोनस न देकर नीतीश सरकार किसानों को बदहाल कर रही है. धरना को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता अजीत शर्मा ने कहा कि धान का समर्थन मूल्य देकर किसानों को कंगाल एवं बिचौलियों को मालामाल करने में लगी है सरकार. किसानों का धान क्रय नहीं होने से उन्हें बिचौलियों के हाथों अपनी उपज बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार अगर शीघ्र किसानों को 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने की घोषणा नहीं करती है तो पार्टी सड़क से संसद तक आंदोलन करेगी. धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. किसानों के हर सुख-दुख में साथ निभाने वाली पार्टी उनके लिए प्रति क्विंटल 500 रुपया बोनस की मांग को लेकर अपना आंदोलन सड़क से संसद तक जारी रखेगा. धरना को नरेश कुमार, रामसुभग शर्मा, राम प्रवेश शर्मा, राजाराम शर्मा, रामशीष शर्मा, संगीता देवी, शिवेंद्र कुमार, अनिष कुमार आदि नेताओं ने संबोधित किया. धरना का संचालन रवि चन्ंद्रवंशी द्वारा किया गया. धरना के बाद पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल चार सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा.