संवाददाता, जहानाबाद
भारतीय विकलांग संघ के तत्वावधान में विश्व विकलांग दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय विकलांग संघ के अध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने की. जबकि संचालन संघ के संरक्षक मिथिलेश यादव द्वारा किया गया. संकल्प दिवस का उद्घाटन आरक्षी अधीक्षक सायली धूरत द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आप लोग विकलांगता को कमजोरी नहीं समङो बल्कि कमजोरी से संघर्ष करना सीखें. जीवन में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करें तथा सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए आगे बढ़ने का संकल्प लें.