आग तापने के दौरान हुए वस्फिोट में चार बच्चे जख्मी

आग तापने के दौरान हुए विस्फोट में चार बच्चे जख्मी शहर के पंचमहला में दरधा नदी के किनारे हुई घटना,सभी मासूमों को किया गया पटना रेफर, दो की हालत गंभीर फोटो-9,10जहानाबाद. शहर के पंचमहला मुहल्ले में दरधा नदी के किनारे आग तापने के दौरान हुए विस्फोट में चार मासूम बच्चे जख्मी हो गये. सोमवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 9:42 PM

आग तापने के दौरान हुए विस्फोट में चार बच्चे जख्मी शहर के पंचमहला में दरधा नदी के किनारे हुई घटना,सभी मासूमों को किया गया पटना रेफर, दो की हालत गंभीर फोटो-9,10जहानाबाद. शहर के पंचमहला मुहल्ले में दरधा नदी के किनारे आग तापने के दौरान हुए विस्फोट में चार मासूम बच्चे जख्मी हो गये. सोमवार की शाम पांच बजे यह घटना हुई. घायल बच्चों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को पटना रेफर किया गया है. चारों बच्चे 60 से 80 प्रतिशत तक जले हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बतायी गयी है. चिकित्सक के अनुसार जले हुए बच्चों के शरीर से बारूद के गंध आ रहे थे. घायलों में पंचमहला निवासी मो जबारद्दीन के पुत्र कैमुद्दीन (10वर्ष), पाठक टोली के मो साजिद हुसैन के पुत्र फरहान (5वर्ष), मो खालिद के पुत्र वाहिद(6 वर्ष) और मो गुड्डू के पुत्र शमीम (6 वर्ष) शामिल हैं. सभी बच्चों के चेहरे, हाथ, पेट और पीठ झुलस गये. बच्चे अचेत हालत में अस्पताल में छटपटा रहे थे, जिन्हें इलाज के बाद पटना रेफर किया गया. डयूटी पर तैनात चिकित्सक डाॅ राधाकृष्ण ने सबों का उपचार किया. उन्होंने बताया कि बच्चों के शरीर के जले हुए भाग से बारूद के गंध से निकल रहे थे. घटना के संबंध में बताया गया है कि करीब शाम पांच बजे चारों बच्चे खेलते-खेलते पंचमहला नदी किनारे पर गये और वहां बिखरे कचरे को एकत्र कर आग तापने के लिए माचिस जलायी. कुछ ही पल के भीतर अचानक वहां विस्फोट हो गया और चारों बच्चे जख्मी होकर छटपटाने लगे. आसपास के लोग और बच्चों के परिजन वहां दौड़ कर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. घटना की सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. अस्पताल में जख्मी बच्चों को देखा और डॉक्टर से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी प्राप्त की.

Next Article

Exit mobile version