मवेशी हैं सृष्टि की सबसे बड़ी पूंजी
मवेशी हैं सृष्टि की सबसे बड़ी पूंजी कलेर (अरवल). पशु सृष्टि की सबसे बड़ी पूंंजी हैं. इसलिए इसे प्रमुखता के साथ संंचय किया जाय. उपयुक्त बातें जिला के वरीय पशु चिकित्सक डाॅ. अनिल कुमार ने प्रखंड के मैनपुरा में पशुओं के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के दरम्यान कही. मालूम हो कि प्रखंड के मैनपुरा में जिला […]
मवेशी हैं सृष्टि की सबसे बड़ी पूंजी कलेर (अरवल). पशु सृष्टि की सबसे बड़ी पूंंजी हैं. इसलिए इसे प्रमुखता के साथ संंचय किया जाय. उपयुक्त बातें जिला के वरीय पशु चिकित्सक डाॅ. अनिल कुमार ने प्रखंड के मैनपुरा में पशुओं के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के दरम्यान कही. मालूम हो कि प्रखंड के मैनपुरा में जिला पशुपालन विभाग द्वारा एंबुलेटरी क्लिनिक द्वारा पशुओं को नि:शुल्क चिकित्सा किया गया. वरीय पशु चिकित्सक डाॅ अनिल कुमार ने बताया कि इस एंबुलेटरी क्लिनिक में पशुओं के उपचार के लिए तमाम प्रकार की व्यवस्था मौजूद रहती है. डाॅ कुमार ने पशुपालकों को पशु महता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पशु भगवान द्वारा दिये गये सभी उपहारों में विशेष उपहार है. जिसका उपयोग हम शुरू से लेकर अंत तक करते हैं. लेकिन इधर के कुछ वर्षो में पशुओं में बांझपन की समस्या आ रही है. पशुओं में बांझपन के कई कारण है. जिसमें एक अहम करण पशुओं में कीड़ा होना है. इसके लिए पशुओं को नियमित समय पर कीड़े की दवा देनी है जो जिले के सभी अस्पतालों मंे उपलब्ध है.साथ ही पशुओं को नमक बराबर देना चाहिए. साथ ही साथ उचित खान पान पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. आज इस पशुओं की नि:शुल्क चिकत्सा शिविर में 75 पशुओं को नि:शुल्क इलाज कराया गया एवं उनके बीच क ीडे ,चिमोकन,फिनाइल,एण्टीसेफि टक मिनरल मिक्चर की दवाइयां मुक्त में पशु पालकों के बीच वितरित किया गया. इस अवसर पर वरीय चिकित्सक डा0 अनिल कुमार के अलावे चिकित्सक रामछपित सिंह, शैलेश कुमार, नरेश साव, सुबा लाल पासवान, रामाधार सिंह आदि लोग उपस्थित थे.