वरीय पदाधिकारियों की बैठक में दिया निर्देश
Advertisement
लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें अधिकारी: डीएम
वरीय पदाधिकारियों की बैठक में दिया निर्देश जहानाबाद(नगर) : जिले के अधिकारी लक्ष्य के अनुरूप काम करें साथ ही काम को समय पर पूरा करायें. इस कार्य में किसी भी स्तर की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उक्त निर्देश जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों की बैठक में दी. समाहरणालय में आयोजित […]
जहानाबाद(नगर) : जिले के अधिकारी लक्ष्य के अनुरूप काम करें साथ ही काम को समय पर पूरा करायें. इस कार्य में किसी भी स्तर की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उक्त निर्देश जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों की बैठक में दी.
समाहरणालय में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि वरीय पदाधिकारी को निर्धारित लक्ष्य हर हाल में पूरा हो यह सुनिश्चित किया जाये. साथ ही शनिवार को जिले के सभी प्रखंडों में जांच अभियान चलाकर विद्यालयों, अस्पताल तथा आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच करें. साथ ही जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें.
डीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह बैठक करने तथा आपसी समन्वय बनाकर कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित कराने को कहा. डीएम ने वैसी योजनाएं जो अब तक पूर्ण नहीं हुई है. उसे 15 दिनों के अंदर पूरा कराने को कहा. डीएम ने कहा कि योजनाओं से संबंधित नोटिस देकर उसे 15 दिनों के अंदर योजना पूर्ण करने को कहा जाय. अगर योजना पूर्ण नहीं होती है तो उस पर कार्रवाई की अनुशंसा करें.
वैसे लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने वरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए कहा कि बैठक से अनुपस्थित रहना गलत है. डीएम ने अधिकारियों को नये साल में नयी उर्जा के साथ अपने लक्ष्य के अनुरूप कार्यों का निष्पादन करने को कहा. बैठक में जिला स्तरीय सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement