मृतक राजद नेता के परिजन से मिले सांसद

मृतक राजद नेता के परिजन से मिले सांसद जहानाबाद(सदर). रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सह जहानाबाद के सांसद डाॅ. अरुण कुमार मृतक राजद नेता सह नगर परिषद के पूर्व वार्ड पार्षद कौलेश्वर यादव के पैतृक गांव लालसे बिगहा जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की तथा उनके पौत्र संजय यादव समेत शोकाकुल परिवार के सदस्य को सांत्वना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 7:51 PM

मृतक राजद नेता के परिजन से मिले सांसद जहानाबाद(सदर). रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सह जहानाबाद के सांसद डाॅ. अरुण कुमार मृतक राजद नेता सह नगर परिषद के पूर्व वार्ड पार्षद कौलेश्वर यादव के पैतृक गांव लालसे बिगहा जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की तथा उनके पौत्र संजय यादव समेत शोकाकुल परिवार के सदस्य को सांत्वना दिया. सांसद ने कहा कि भले वे राजद में थे पर उनसे मेरा व्यक्तिगत संबंध बना हुआ था और हम दोनों उसका निर्वहन करते रहे. इसके बाद सांसद बाजार के सट्टी मोड़ पर संचालित केसरी वस्त्रालय के संचालक से मिले तथा दु:ख की इस घड़ी में धैर्य से काम लेने की सलाह दी. केसरी वस्त्रालय के पौत्र की हत्या पटना के अपराधियों ने कर दिया था. सांसद के साथ प्रवीण कुमार, सुधीर कुमार, भोला कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version