शक्षिकों को मिले समान वेतन : बृजनंदन

शिक्षकों को मिले समान वेतन : बृजनंदन वक्ताओंने कहा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बनी है चुनौती मखदुमपुर . मध्य विद्यालय मखदुमपुर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. मंगलवार को आयोजित सेमिनार की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामप्रवेश सिंह ने की. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 8:07 PM

शिक्षकों को मिले समान वेतन : बृजनंदन वक्ताओंने कहा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बनी है चुनौती मखदुमपुर . मध्य विद्यालय मखदुमपुर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. मंगलवार को आयोजित सेमिनार की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामप्रवेश सिंह ने की. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृृजनंदन शर्मा ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आज भी एक चुनौती बनी है. उन्होंने राज्य सरकार से शिक्षकों को समान वेतन देने की सिफारिश करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है. खासकर ग्रामीण इलाके में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा छात्र-छात्राओं को नहीं मिल पा रहा है. समारोह में वक्ताओं कहा कि अन्य शिक्षक को विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम परवेश सिंह के शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य से सीख लेने की जरूरत है. बताते चलें कि चार दिन के बाद विद्यालय प्रधान सेवा निवृत हो रहे हैं. सेमिनार में बच्चों द्वारा गीत -संगीत प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर संघ के मोसाहेब शर्मा, रामाधार शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी शिशुपाल कुमार, नंद किशोर शर्मा,अरविंद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version