नर्धिारित लक्ष्य को हर हाल में समय पर पूरा करें

निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में समय पर पूरा करेंबंध्याकरण ऑपरेशन कार्यक्रम की हुई समीक्षा अरवल (ग्रामीण).पीएचसी अरवल में स्वास्थ्य कर्मियों व आशा कार्यकर्ताओं के साथ प्रभारी चिकित्सक डाॅ बैद्यनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में बंध्याकरण से संबंधित समीक्षा बैठक की गयी. बैठक के दौरान बंध्याकरण ऑपरेशन को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान प्रभारी चिकित्सक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 9:12 PM

निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में समय पर पूरा करेंबंध्याकरण ऑपरेशन कार्यक्रम की हुई समीक्षा अरवल (ग्रामीण).पीएचसी अरवल में स्वास्थ्य कर्मियों व आशा कार्यकर्ताओं के साथ प्रभारी चिकित्सक डाॅ बैद्यनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में बंध्याकरण से संबंधित समीक्षा बैठक की गयी. बैठक के दौरान बंध्याकरण ऑपरेशन को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान प्रभारी चिकित्सक डाॅ प्रसाद ने उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मियों व आशा कार्यकर्ताओं एएनएम को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में ससमय पूरा करें. ताकि बंध्याकरण ऑपरेशन के निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा सके. सभी एएनएम व आशा को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक कर अधिकाधिक लोग को बंध्याकरण के लिए प्रेरित कर स्वास्थ्य केंद्रों पर लाएं . जिस क्षेत्र के आशा व एएनएम की इस दिशा में कार्य धीमी पायी गयी तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. बंध्याकरण के दौरान लाभुकों को बैंक पासबुक की छायाप्रति लाने के लिए कहा गया है ताकि लाभुकों को प्रोत्साहन की राशि को आसानी से उनके खाते में डाला जा सके. बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक ललन कुमार सिंह, डाॅ. अजय कुमार के अलावा एएनएम एवं आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version