शैक्षणिक परिभम्रण पर कोलकता के लिए प्रस्थान हुई टीम
शैक्षणिक परिभम्रण पर कोलकता के लिए प्रस्थान हुई टीम एसएस कॉलेज के 30 छात्र-छात्राएं हैं टीम में शामिल चार दिवसीय भ्रमण के दौरान हासिल करेंगे ऐतिहासिक जानकारी जहानाबाद. एसएस कॉलेज के कंप्यूटर विभाग बीसीए पार्ट 3 और ब्लिस 2015-16 सत्र के छात्र-छात्राएं बुधवार को चार दिवसीय शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए कोलकत्ता रवाना हुए. उनके कुछ […]
शैक्षणिक परिभम्रण पर कोलकता के लिए प्रस्थान हुई टीम एसएस कॉलेज के 30 छात्र-छात्राएं हैं टीम में शामिल चार दिवसीय भ्रमण के दौरान हासिल करेंगे ऐतिहासिक जानकारी जहानाबाद. एसएस कॉलेज के कंप्यूटर विभाग बीसीए पार्ट 3 और ब्लिस 2015-16 सत्र के छात्र-छात्राएं बुधवार को चार दिवसीय शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए कोलकत्ता रवाना हुए. उनके कुछ अभिभावक भी उनके साथ परिभ्रमण पर गये हैं. कंप्यूटर बीसीए के प्रभारी सुबोध कुमार सुमन के नेतृत्व में टीम एक निजी बस से प्रस्थान की. कॉलेज के एक प्रॉक्टर डाॅ. कृष्णानंद ने शहर के एक पेट्रोल पंप के समीप हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं को रवाना किया. उन्होंने बताया कि शैक्षणिक परिभ्रमण के दौरान छात्र-छात्राएं कोलकत्ता में काली स्थान, बेलुर मठ, साइंस सीटी, चिल्ड्रेन म्यूजियम, रविंद्र नाथ टैगोर विश्ववविद्यालय, कोलकत्ता राष्ट्रीय जैविक उद्यान, विक्टोरिया मेमोरियल, हावड़ा ब्रिज और ज्यूलॉजिकल गॉर्डेन का भ्रमण कर ऐतिहासिक जानकारी प्राप्त करेंगे. परिभ्रमण टीम में शामिल छात्र सुमित, अमन, सुरज प्रसाद, अंकित कुमार, कुंदन कुमार, रिसव कुमार सहित अन्य छात्र-छात्राओं में भ्रमण को लेकर उत्साह था. उनका कहना था कि कॉलेज द्वारा उपलब्ध कराए गए इस अवसर से उन्हें कई ऐतिहासिक जानकारी मिलेगी. दो जनवारी को टीम की वापसी जहानाबाद में होगी.