नर्भिीक होकर करें काम : एसपी

निर्भीक होकर करें काम : एसपीएसपी ने कंस्ट्रक्सन कंपनी के संवेदकों को दिलाया भरोसाकहा-चकनाचूर कर दिए जायेंगे अपराधियों के मंसूबे टाउन थाना में पुलिस अफसरों के साथ संवेदकों की हुई बैठक असामजिक तत्वों को लेवी नहीं देने की दी गयी सलाह किसी ठेकेदार ने फिलहाल नहीं मांगी सुरक्षाफोटो-10 जहानाबाद. आप बिना किसी डर-भय के काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 8:08 PM

निर्भीक होकर करें काम : एसपीएसपी ने कंस्ट्रक्सन कंपनी के संवेदकों को दिलाया भरोसाकहा-चकनाचूर कर दिए जायेंगे अपराधियों के मंसूबे टाउन थाना में पुलिस अफसरों के साथ संवेदकों की हुई बैठक असामजिक तत्वों को लेवी नहीं देने की दी गयी सलाह किसी ठेकेदार ने फिलहाल नहीं मांगी सुरक्षाफोटो-10 जहानाबाद. आप बिना किसी डर-भय के काम करें. विकास कार्य को गति दें. पुलिस अपना कर्तव्य बखूबी निभायेगी. पहरेदारी करेगी. अपराधियों के मंसूबे पूरी तरह चकनाचूर कर दिए जायेंगे. विधि-व्यवस्था को भंग करने और कानून का राज स्थापित रखने में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्वों को कतई नहीं बख्शा जायेगा. बुधवार को जहानाबाद के एसपी आदित्य कुमार यहां कार्यरत कंस्ट्रक्शन कंपनियों के संवेदकों को यह भरोसा दिला रहे थे. हाल के दिनों में राज्य के विभिन्न स्थानों पर इंजीनियरों की हुई हत्या और संवेदकों से रंगदारी मांगे जाने की घटना को राज्य सरकार द्वारा गंभीरता से लिये जाने के बाद यहां टाउन थाने में पुलिस अफसरों और संवेदकों की बैठक आयोजित की गयी थी. एसपी के अलावा एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह, एसडीपीओ अशफाक अंसारी जिले के सभी इंस्पेक्टर व थानाध्यक्षों के अलावा प्रतिष्ठित करीब 15 कंस्ट्रक्सन कंपनियों के संवेदक बैठक में उपस्थित थे. एसपी ने संवेदकों से सुरक्षा के लिहाजन उनकी परेशानी और जरूरतें पूछी और कहा कि उन्हें सुरक्षा देने को पुलिस प्रशासन सदैव तैयार है. संवेदकों को सुझाव दिया गया कि वे जिस इलाके में विकास कार्य करा रहे हैं उसकी सूचना संबंधित थाने को अवश्य दें ताकि जरूरत पड़ने पर पुलिस फौरी कार्रवाई कर सके. साथ ही किसी तरह की दिक्कत होने पर थाने को अविलंब सूचित करने को कहा गया. सादे लिबास में घूमेगी पुलिस. बैठक में संवेदकों को सुझाव देते हुए कहा गया कि वे लेवी मांगने वालों के बारे में सूचना दें. कतई रंगदारी नहीं दे. निर्भीक होकर विकास कार्य को गति दे रहें. सुरक्षा के लिहाजन विकास कार्य स्थल क्षेत्र के आस-पास सादे लिबास में पुलिस भ्रमण करती रहेगी ताकि विकास के बाधक असामाजिक तत्वों से सख्ती से निबटा जा सके. एसपी ने बताया कि बैठक में किसी भी संवेदक ने फिलहाल किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने का जिक्र किया. किसी ने सुरक्षा की भी मांग नहीं की.

Next Article

Exit mobile version