मेगा लोन शिविर में 400 लाभार्थियों के बीच ऋण वितरित

मेगा लोन शिविर में 400 लाभार्थियों के बीच ऋण वितरितमध्य बिहार ग्रामीण बैंक ने स्वामी सहजानंद संग्रहालय में मेगा लोन शिविर का आयोजन किया शिविर में 31 शाखाओं के शाखा प्रबंधकों ने भाग लिया.फोटो-4,5 जहानाबाद(सदर). मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा स्थानीय स्वामी सहजानंद संग्रहालय में मेगा लोन शिविर का आयोजन किया गया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 8:24 PM

मेगा लोन शिविर में 400 लाभार्थियों के बीच ऋण वितरितमध्य बिहार ग्रामीण बैंक ने स्वामी सहजानंद संग्रहालय में मेगा लोन शिविर का आयोजन किया शिविर में 31 शाखाओं के शाखा प्रबंधकों ने भाग लिया.फोटो-4,5 जहानाबाद(सदर). मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा स्थानीय स्वामी सहजानंद संग्रहालय में मेगा लोन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के 31 शाखाओं के शाखा प्रबंधकों ने भाग लिया. शिविर का उद्घाटन नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी पंकज कुमार तथा एलडीएम ने संयुक्त रूप से की. उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा सामूहिक रूप से ऋण वितरण किया जाना पारदर्शिता के साथ लोगों को आर्थिक उन्नयन में अनुकरणीय प्रयास है. आप लोग बैंक से लोन लेकर स्वाबलंबी बनें तथा समय पर बैंक को लौटा दें. क्षेत्रीय अधिकारी मो. असगर ने कहा कि लोन लेकर बैठे नहीं. बल्कि लोन लेकर स्वावलम्बी बने तथा समय पर बैंक को लोन लौटा दें. लोन शिविर में 400 लाभार्थियों के बीच शिक्षा लोन, एसएचजी, एससीसी, एसएलजी, लोन का वितरण किया गया. इस अवसर पर वरीय प्रबंधक सत्यदेव वशिष्ठ समेत सभी शाखाओं के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version