किसानों की हकमारी का विरोध करें
किसानों की हकमारी का विरोध करेंजहानाबाद(सदर). किसान विकास संघ की बैठक स्थानीय जरासंघ भवन में महासचिव बालेश्वर सिंह की अध्यक्षता हुई. बैठक में सभी सदस्यों को गांव-गांव में जाकर भ्रमण कर किसानों की समस्याओं को एकत्र करने तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से अवगत करा कर लाभ दिलाने को कहा गया. बैठक में […]
किसानों की हकमारी का विरोध करेंजहानाबाद(सदर). किसान विकास संघ की बैठक स्थानीय जरासंघ भवन में महासचिव बालेश्वर सिंह की अध्यक्षता हुई. बैठक में सभी सदस्यों को गांव-गांव में जाकर भ्रमण कर किसानों की समस्याओं को एकत्र करने तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से अवगत करा कर लाभ दिलाने को कहा गया. बैठक में किसानों के साथ हो रही हकमारी का विरोध करने का निर्णय लिया गया तथा खाद की कालाबाजारी के खिलाफ आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में दिनेश शर्मा, अलबेला जी, बृजनंदन सिंह, अनिल कुमार, राजदेव सिंह, बालेश्वर सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.