गणतंत्र दिवस को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में हुई बैठक
गणतंत्र दिवस को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में हुई बैठक अरवल . गणतंत्र दिवस को लेकर समाहरणालय सभा कक्ष में पदाधिकारी,बुद्विजीवियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डीएम आलोक रंजन घोष ने की. बैठक में मुख्य समारोह गांधी मैदान में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. गांधी मैदान की साफ -सफाई एवं रंग -रोगन करने की […]
गणतंत्र दिवस को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में हुई बैठक अरवल . गणतंत्र दिवस को लेकर समाहरणालय सभा कक्ष में पदाधिकारी,बुद्विजीवियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डीएम आलोक रंजन घोष ने की. बैठक में मुख्य समारोह गांधी मैदान में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. गांधी मैदान की साफ -सफाई एवं रंग -रोगन करने की जिम्मेवारी नगर परिषद कार्य पालक पदाधिकारी को दी गयी. जबकि सभी विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकालने की जिम्मेवारी डीडीसी को दी गयी. मुख्य समारोह में नवोदय विद्यालय के छात्रों द्वारा राष्ट्रगान कराने,प्रखंड परिसर में असेंबलीऑफ गॉड के छात्रों द्वारा राष्ट्रगान तथा विभिन्न जगहों पर एसडीएस विद्यालय के छात्रों द्वारा राष्ट्रगान करवाने का निर्णय लिया गया.बैठक में एसपी ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व परेड करायेंगे. इच्छुक विद्यालय के छात्र -छात्राएं परेड में हिस्सा ले सकेंगे. इन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को शहरी क्षेत्र के विद्यालयों द्वारा प्रभातफेरी निकलवाने की जिम्मेवारी दी. सिविल सर्जन को महादलित टोला में चश्मा वितरण करने को कहा तथा सभी बीडीओ कोअपने-अपने क्षेत्र के महादलित टोले में झंडोत्तोलन करने को कहा . बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश,जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णानंद चक्रवर्ती ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी समेत सभी विभाग के पदाधिकारी एवं समाज सेवी एवं बुद्धिजीवी उपस्थित थे.