राजद जिलाध्यक्ष चुनने पर गुटबाजी, चुनाव टला

जहानाबाद : जिला राजद के कार्यकर्ताओं में व्याप्त अंतरकलह ने उस समय नया मोड़ ले लिया जब एक गुट के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बैठक कर सर्वसम्मत से मो मतलूब खां को पार्टी का नया जिलाध्यक्ष चुन लिया और इसकी सूचना पार्टी के प्रांतीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी को लिखित रूप से दे दी. चुनाव पर्यवेक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 1:18 AM

जहानाबाद : जिला राजद के कार्यकर्ताओं में व्याप्त अंतरकलह ने उस समय नया मोड़ ले लिया जब एक गुट के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बैठक कर सर्वसम्मत से मो मतलूब खां को पार्टी का नया जिलाध्यक्ष चुन लिया और इसकी सूचना पार्टी के प्रांतीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी को लिखित रूप से दे दी. चुनाव पर्यवेक्षक पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद के हस्ताक्षरयुक्त प्रस्ताव पत्र को भी संलग्न किया गया है,

जबकि पर्यवेक्षक ने इसे पूरी तरह गलत करार दिया है. उन्होंने कहा है कि 29 दिसंबर को हुए चुनाव के पूर्व मुझे विश्वास में लेकर एक गुट के कुछ लोगों ने शांतिपूर्ण चुनाव हो जाने की बात कह कर हस्ताक्षर करवाया था. उन्होंने कहा कि इसका गलत उपयोग कर कुछ लोगों ने महापाप किया है. इसकी सूचना अलाकमान को दी जायेगी. बता दें कि मंगलवार को जिला राजदध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर यहां पर्यवेक्षक के समक्ष काफी हंगामा हुआ था. धक्का-मुक्की भी हुई थी.

पर्यवेक्षक ने प्रखंड राजद के अध्यक्षों का चुनाव फिर से कराने की बात कहते हुए राजद जिलाध्यक्ष का चुनाव स्थगित कर दिया था, लेकिन मंगलवार को ही एक गुट के लोगों ने बैठक दरसाते हुए मो मतलूब खां को जिलाध्यक्ष चुन लिया और इसकी सूचना पार्टी के प्रांतीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी को देकर यहां प्रेस रिलिज जारी किया, जिसमें बैकुंठ यादव, अरविंद कुमार, उमेश कुमार यादवेन्दू, छत्रधारी यादव, रामदीप यादव, कामेश्वर सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं के नाम हैं.

उधर, एक गुट के नेता राजद के जिला प्रवक्ता डाॅ शशिरंजन उर्फ पप्पू यादव, मनोज यादव, धर्मपाल यादव, वकील यादव, नित्या यादव सहित पार्टी के अन्य कई समर्पित नेताओं ने कहा है कि वर्तमान जिलाध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन राही की लोकप्रियता से हताश होकर कुछ कार्यकर्ताओं ने धोखाधड़ी की है और कार्यकर्ता विरोधी गतिविधि अपना रहे हैं.

इस पूर मामले से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को भी अवगत कराया जायेगा. इस बाबत दूरभाष से पूछे जाने पर पर्यवेक्षक राजनीति प्रसाद ने कहा कि जिलाध्यक्ष पद का चुनाव स्थगित कर दिया गया था और इसकी सूचना उन्होंने पार्टी के राज्य चुनाव कार्यलय में दे दी थी, लेकिन गुड फेथ में लेकर उनके साथ विश्वासघात किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य चुनाव पदाधिकारी को यह भी सूचित कर दिया गया था कि वे अपने स्तर से जहानाबाद राजद जिलाध्यक्ष पद का चुनाव कराने की व्यवस्था खुद करें.

Next Article

Exit mobile version