शकुराबाद बाजार में अतक्रिमणकारियों का कब्जा
शकुराबाद बाजार में अतिक्रमणकारियों का कब्जा रतनी. शकुराबाद बाजार में इन दिनों अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है. शकुराबाद -घेजन पथ तथा शकुराबाद -कुर्था पथ पर सड़क किनारे सब्जी विक्रेताओं एवं ठेला वेंडरों ने कब्जा जमा लिया है. इसके कारण बाजार में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. जाम के कारण बाजार में लोगों को पैदल […]
शकुराबाद बाजार में अतिक्रमणकारियों का कब्जा रतनी. शकुराबाद बाजार में इन दिनों अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है. शकुराबाद -घेजन पथ तथा शकुराबाद -कुर्था पथ पर सड़क किनारे सब्जी विक्रेताओं एवं ठेला वेंडरों ने कब्जा जमा लिया है. इसके कारण बाजार में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. जाम के कारण बाजार में लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. आमने-सामने से वाहन आने पर वाहनों को साइड लेने के दौरान अतिक्रमण के कारण जाम लगना तय रहता है. सड़क पर अतिक्रमणकारियों द्वारा किये जा रहे कब्जे के कारण आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है.