फूड फेयर में बच्चों ने बनाये लजीज व्यंजन
फूड फेयर में बच्चों ने बनाये लजीज व्यंजनआधुनिकता का रूप ग्रहण कर लिया भोज्य मेला : डाॅ. नवल मानस विद्यालय में वार्षिक फूड फेयर का हुआ आयोजनफोटो 3,4. जहानाबाद (नगर). मानस विद्यालय वभना में वार्षिक फूड फेयर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन विद्यालय के संरक्षक सुदर्शन शर्मा ने की. इस अवसर पर विद्यालय के […]
फूड फेयर में बच्चों ने बनाये लजीज व्यंजनआधुनिकता का रूप ग्रहण कर लिया भोज्य मेला : डाॅ. नवल मानस विद्यालय में वार्षिक फूड फेयर का हुआ आयोजनफोटो 3,4. जहानाबाद (नगर). मानस विद्यालय वभना में वार्षिक फूड फेयर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन विद्यालय के संरक्षक सुदर्शन शर्मा ने की. इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डाॅ नवल किशोर ने विभिन्न स्टॉलों पर बच्चों द्वारा तैयार व्यंजनों का स्वाद चखा. डाॅ नवल ने बताया कि भोज्य मेला आज आधुनिकता का रूप ग्रहण कर लिया है. पुराने जमाने में भी यह कला प्रचलित था. आज यह कला और भी प्रासंगिक हो गया है. उन्होंने कहा कि यह कला निश्चित रूप से रोजगारपरक और मेक इन इंडिया का एक अंग है. आज के बच्चों में स्वास्थ्यवर्द्धक भोजन के प्रति अरुचि, जंकफूड से लगाव के प्रति भी सजगता प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि जो ज्ञान घर के अंदर मिलनी चाहिये थी वह कार्य विद्यालय बखूबी करा रहा है. उन्होंने विद्यालय में पधारे अभिभावकों को साधूवाद देते हुए कहा कि घर में भी इस कला के प्रति रुचि जागृत करें . फूड फेयर कार्यक्रम में भाग लेने वाले चारों हाऊस को सम्मानित किया गया. इस दौरान विद्यालय के एक छात्र ने एक गरीब बच्चे को बुलाकर उसे लजीज व्यंजन का स्वाद चखाया .विद्यालय प्रशासन ने उक्त छात्र को सम्मानित करने की बात कहीं. इस अवसर पर प्राचार्य युगल किशोर सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.