संगठन के दायत्विों का पूरी तरह निवर्हन करूंगा: मुकेश

संगठन के दायित्वों का पूरी तरह निवर्हन करूंगा: मुकेशजहानाबाद. बेगूसराय में चल रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का चार दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न हो गया. छात्रों की समस्याओं को लेकर बने छात्र संगठन के विभिन्न पदों पर होने वाले 2015-16 के चुनाव में कई जिलों से छात्रों ने भाग लिया. अधिवेशन सह संगठन चुनाव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 8:16 PM

संगठन के दायित्वों का पूरी तरह निवर्हन करूंगा: मुकेशजहानाबाद. बेगूसराय में चल रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का चार दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न हो गया. छात्रों की समस्याओं को लेकर बने छात्र संगठन के विभिन्न पदों पर होने वाले 2015-16 के चुनाव में कई जिलों से छात्रों ने भाग लिया. अधिवेशन सह संगठन चुनाव में जहानाबाद जिले से मुकेश कुमार को प्रांत्तीय सह मंत्री के रूप में नव-निर्वाचित किया गया है. बिहार प्रदेश में निर्वाचित होने से नगर इकाई के छात्रों के बीच खुशी का माहौल है. चुनाव के बाद पहुंचे छात्र नेता ने कहा कि जो संगठन ने दायित्व दिया है. मैं संगठन के दायित्व को भलि-भांति विश्वास पूर्वक निर्वहन करूंगा. छात्रों की छोटी से छोटी समस्या को पूरे बिहार में आवाज उठाने का काम करूंगा. बिहार में शिक्षा की स्थिति दयनीय है. इधर वर्ष 2015-16 के विभिन्न पदों पर जिला इकाई का चुनाव सम्पन्न कर गुरुवार को कमेटी गठित कर दी गयी.

Next Article

Exit mobile version