असहाय लोगों के साथ एक रोटी टीम ने किया सामूहिक भोजन
असहाय लोगों के साथ एक रोटी टीम ने किया सामूहिक भोजन जहानाबाद . बेसहारा तथा असहाय लोगों को भोजन कराने के उद्देश्य से एक रोटी टीम ने बुधवार को शहर के कई घरों से रोटी इक्कठा कर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड , सदर अस्पताल तथा बतीस भवरिया के समीप बेसहारा लोगों के बीच रोटी का […]
असहाय लोगों के साथ एक रोटी टीम ने किया सामूहिक भोजन जहानाबाद . बेसहारा तथा असहाय लोगों को भोजन कराने के उद्देश्य से एक रोटी टीम ने बुधवार को शहर के कई घरों से रोटी इक्कठा कर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड , सदर अस्पताल तथा बतीस भवरिया के समीप बेसहारा लोगों के बीच रोटी का वितरण किया. गुरुवार को टीम के सदस्य ललित शंकर पाठक, अमनदीप शर्मा, आकाश मिश्रा, विनायक शर्मा, विक्की कुमार, मो तनवीर सहित टीम के कई सदस्यों ने गुरुवार को असहाय तथा बेसहारा लोगों के साथ बैठ कर सामूहिक भोजन का आनंद उठाया . बताते चलें कि बेसहारा एवं असहाय लोग भूखा न रहे , इसके लिए शहर के युवाओं की टीम ने एक-एक रोटी इक्कठा कर गरीब , भूखे तथा असहाय लोगों के बीच रोटी वितरण का कदम उठाया है. युवाओं के द्वारा उठाये गये इस कदम का बुद्धिजीवियो ने प्रशंसा की है.